वाराणसी की सियासी भिड़ंत में शनिवार को खूब जुबानी तीर चले. वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव और मायावती ने रैलियां की. सभी दलों के नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा.
प्रधानमंत्री मोदी, राहुल और अखिलेश ने रोड शो के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन भी किए. इस अवसर पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी साथ थीं. दोनों ने साथ बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना की. हालांकि अखिलेश सीएम बनने के बाद पहली बार यहां मत्था टेकने पहुंचे थे.