देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने केंद्र और राज्य सरकारों को परेशानी में डाला हुआ है. इस रफ्तार को देखकर एक्सपर्ट यही इशारा दे रहे हैं कि तीसरी लहर धीरे-धीरे नहीं बल्कि तेजी से अपने पीक पर पहुंच रही है. पिछले 24 घंटे में देश में 2 लाख 64 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं. जबकि कल एक दिन में ही 219 लोगों की मौत हो गई. कोरोना के इन बढ़ते मामलों के बीच समाजवादी पार्टी एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया और इस कार्यक्रम की तस्वीरें बता रही हैं कि इसमें वर्चुअल जैसा कुछ नहीं था. 8 दिसंबर को जब चुनाव की घोषणा हुई थी तब मुख्य चुनाव आयुक्त ने साफ-साफ कहा था रैली नहीं होगी, पदयात्रा नहीं होगी, रोड शो नहीं होगी. देखें खबरदार.
Lucknow Police have registered an FIR against Samajwadi Party leaders after hundreds of supporters turned up at the party office on Friday to physically attend a 'virtual rally'. The rally was addressed by SP chief Akhilesh Yadav and former BJP leader Swami Prasad Maurya. Watch the video for more information.