चुनाव में एक तरफ कांग्रेस इसे लोकतंत्र बचाने वाला चुनाव बताकर लड़ने की बात करती है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के भीतर ही लोकतंत्र का सवाल उठाकर लगातार नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं. 24 घंटे के भीतर कांग्रेस की तरफ से अब तक वो तीन नेता पार्टी को बाय बाय बोल चुके हैं, जो अब तक कांग्रेस के लिए खुलकर बीजेपी के खिलाफ बैटिंग करते आए.