अमरावती हत्याकांड में अब तक 7 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं और ऐसा नहीं है कि इन लोगों को पता नहीं था कि ये लोग क्या करने जा रहे हैं. बाकायदा उमेश की हत्या की प्लानिंग की गई. उसके आने जाने के रूट पर नजर रखी. उसका पीछा किया गया और रेकी की गई. मौका मिलने पर एक ही वार में मार दिया गया. उमेश कोल्हे की हत्या केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं है. ये हत्या समाज में डर बैठाने के लिए की गई थी. हत्या का आरोपी युसूफ उमेश का दोस्त बताया जा रहा है. सवाल है कि भरोसे की पीठ पर 'मजहबी खंजर' क्यों? सईद अंसारी के साथ देखिए खबरदार.
Amravati Murder Case: There was a plan to kill Umesh Kolhe to send a message. The killers kept an eye on the route of his arrival. He was followed and tracked. When given a chance, he was killed in a single blow. The murder of Umesh Kolhe is not just the murder of a person. This murder was done to instill fear in society. Murder accused Yusuf is said to be a friend of Umesh. Watch Khabardar with Sayeed Ansari.