दिवाली के रौशन पर्व पर पूरा हिंदुस्तान जगमग हो रहा है और हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दिवाली सरहद पर सैनिकों के साथ मनाई है. खबरदार के इस दिवाली विशेषांक में हम पीएम मोदी के दिवाली मिलन का विश्लेषण करेंगे. हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी ने जवानों के संग दिवाली मनाई है. जिसके लिए आज वो जैसलमेर बॉर्डर पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने जवानों का मुंह मीठा करवाया और देश के दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाला संदेश भी दिया.