जम्मू-कश्मीर दौरे के आज पहले दिन गृहमंत्री अमित शाह ने एक ही संबोधन में सरकार और देश के विरोधियों को कड़ा संदेश दे दिया. उन्होंने साफ कर दिया कि सरकार कश्मीर के लोगों के लिए सोच रही है. अपने राजनीतिक विरोधियों को उन्होंने बता दिया कि 370 हटाया जाना जम्मू कश्मीर के विकास के लिए जरूरी था. उन्होंने देश के दुश्मनों को भी बता दिया कि आतंकी घटनाओं से भारत डरने वाला नहीं है और आतंक की हर नई चुनौती को वो अपने अंदाज में जवाब देगा और करार जवाब देगा. अमित शाह अपने इस दौरे में सबसे पहले शहीद परवेज़ अहमद के घर गए और उनके परिवार को सांत्वना दी. उनके इस कदम की सराहना हर वो परिवार कर रहा है, जिसका कोई अपना देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात है. ये कदम एक संदेश है कि देश सबसे पहले अपने सीमा रक्षकों की परवाह करता है. देखिए खबरदार का ये एपिसोड.
On the first day of the Jammu and Kashmir tour, Union Home Minister Amit Shah gave a strong message to terrorists and his political opponents as well. Amit Shah chaired a meeting of security and intelligence chiefs. Shah told security and intelligence forces that there was no room for laxity in anti-terror operations. Amit Shah first visited the house of martyred Parvez Ahmed and consoled his family. Watch this episode of Khabardar.