असम से लेकर पश्चिम बंगाल तक चुनावी माहौल में हिंदुत्व की राजनीति का करंट है. आज असम में बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैलियां करके बीजेपी की हिंदुत्व वाली तेज तर्रार प्रचार नीति के तहत वोट मांगे हैं. दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के लिए ममता बनर्जी ने TMC का चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है. वहीं एंटीलिया केस में NIA की जांच के बीच महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है. एंटीलिया के बाहर विस्फोटक वाली गाड़ी मिलने से लेकर आज मुंबई पुलिस कमिश्नर के तबादले तक इस मामले की कई परतें हैं, कई घुमावदार मोड़ हैं. वहीं देश के कई राज्यों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. राज्यों को तीन T का मंत्र दिया. पीएम ने कहा कि हमें देशभर में टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट के लिए फिर से जोर लगाना होगा. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.