21वें दिन भी रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग जारी है लेकिन अबतक कीव पर कब्जा करने में नाकाम रही रूसी सेना के एक्शन बता रहे हैं कि जंग में सबकुछ जायज है. एक वीडियो जारी करते हुए एक जर्मन टीवी चैनल ने दावा किया है कि कीव में रूसी सेना अब नागरिकों को निशाना बना रही है कीव में घुसने के लिए बेताब रूसी सेना को यूक्रेनी सेना की तरफ से जबरदस्त काउंटर अटैक का सामना करना पड़ रहा है. अब इसे रूस का गुस्सा कहिये या बौखलाहट, कीव में अब रूसी सेना के निशाने पर रिहायशी इलाके हैं. कीव के अंदर एक रिहायशी इमारत को रूसी गोले ने उड़ा दिया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. देखें खबरें ख़बरदार के लेंस से.
A fierce war continues between Russia and Ukraine even on the 21st day. Releasing a video, a German TV channel has claimed that the Russian army is now targeting civilians in Kyiv. Targeting residential areas of Kyiv, is it Russia's anger or fury? Russian bomb blew up a building inside Kyiv and killed two people. Watch Khabardar.