Bihar Exit Poll: वक्त के साथ-साथ बिहार की सियासत भी बदलती दिख रही है. सुशासन बाबू नीतीश कुमार बिहार की सत्ता से बाहर होते India Today-Axis My India के एग्जिट पोल में दिख रहे हैं. महागठबंधन के चेहरे तेजस्वी यादव की तेज रफ्तार सरकार की जीत होती नजर आ रही है. एग्जिट पोल में महागठबंधन का सत्ता में आना तय माना जा रहा है. महागठबंधन को 139-161 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं एनडीए 100 से भी कम सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. एलजेपी को 3 से 5 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं जीडीएसएफ को भी 3 से 5 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. अन्य पार्टियां 3 से 5 के बीच सिमट सकती हैं. बिहार की 243 विधानसभा सीटों में स्पष्ट बहुमत महागठबंधन को मिलता दिख रहा है. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, रोहित सरदाना, अंजना ओम कश्यप और चित्रा त्रिपाठी के साथ.