न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई में गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि गौतम अदाणी ने घोटाला किया है और वो बाहर घूम रहे हैं. राहुल के इन आरोपों का बीजेपी ने जवाब दिया और कहा कि राहुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि झूठ बोलना राहुल गांधी की आदत है.