मुंबई सपनों का शहर है. आज पूरे देश ने और खासतौर पर मुंबई ने कंगना रनौत और शिवसेना की देसी दुश्मनी के साइड इफेक्ट देखे हैं. आज फिल्मी स्टाइल में अभिनेत्री कंगना रनौत की मुंबई वापसी हुई. उन्हें चुनौती दी गई थी कि मुंबई आकर दिखाओ. कंगना ने चैलेंज स्वीकार किया. मनाली से मुंबई आ गईं लेकिन उनके दफ्तर को BMC ने अतिक्रमण के आरोप में तोड़ फोड़ डाला. इस तोड़फोड़ पर कंगना का गुस्सा भी फिल्मी अंदाज़ में बाहर आया. कंगना बोली कि आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा ! इस पूरे मामले पर ये सवाल उठ रहे हैं कि अगर कोई सत्ता के खिलाफ बोलेगा तो क्या सत्ता मौका ढूंढकर बुलडोज़र चला देगी? वहीं दूसरी तरफ वैक्सीन की रेस में सबसे आगे चल रहे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका के वैक्सीन कोविशील्ड के फेज-3 के ट्रायल्स को अस्थायी रुप से रोक दिया गया है. देखिए खबरदार, रोहित सरदाना के साथ.