दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की नंबर वन हीरोइन हैं. वो एक फिल्म करने के 15 करोड़ रुपये लेती हैं. बड़े-बड़े स्टार्स को इतने पैसे नहीं मिलते. ब्रैंड वैल्यू में वो शाहरुख खान, सलमान खान से आगे हैं. लेकिन दीपिका की इस चमक पर बहुत बड़ा दाग लग गया है. ड्रग्स गैंग की जांच में दीपिका पादुकोण का नाम खुलकर आ गया है. उन्हें एनसीबी पूछताछ के लिए बुलाएगी. उनकी मैनेजर से पूछताछ होगी. इस मैनेजर से दीपिका हैश नाम का नशा मांग रही थीं. इन दोनों की तीन साल पुरानी चैट इसका सबूत है. ये कोई सोच भी नहीं सकता था. दीपिका जैसी स्टार्स को करोड़ों युवा, रोल मॉडल मानते हैं. 23 से ज्यादा ब्रैंड वो इंडोर्स करती हैं. उनकी एक एक बात का असर होता है. वो क्या खाती हैं, क्या पीती हैं, कैसे उठती-बैठती हैं, कैसे बोलती हैं, इसे लोग फॉलो करते हैं. लेकिन किसे पता था कि दीपिका का भी ड्रग्स कनेक्शन निकल आएगा. देखिए खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.