इस बीच एक बीएसएफ जवान का फेसबुक पर पोस्ट किया गया वीडियो खासा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जवान तेज बहादुर यादव फोर्सेस के भीतर मिलने वाले भोजन की क्वालिटी को दिखाने की कोशिश कर रहा है. इस वीडियो के फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया और मेनस्ट्रीम मीडिया में बखेड़ा शुरू हो गया है.
गृह मंत्रालय ने 24 घंटे के भीतर बीएसएफ से इस पूरे मामले में रिपोर्ट मंगवाई है तो वहीं फोर्स के आला अफसर उस पर कई तरह के आरोप भी लगा रहे हैं. इस बीच आज तक ने भी फोर्सेस के भीतर इस बात की पड़ताल की कि आखिर वे किन परिस्थितियों में रहते हुए भी देश की सेवा में तत्पर रहते हैं.