देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज डिजिटल तरीके से टैबलेट के जरिए बजट भाषण पढ़ा. देश की अर्थव्यवस्था किस ओर जा रही है, ये पिछले 4 सालों से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ही बता रही हैं. इस बार के बजट में आम आदमी को क्या मिला, इसे पता करने के लिए एक्सपर्ट की टीमें गहन अध्ययन में लगी हुई हैं और वजह ये है कि बजट में ऐसी कोई खास घोषणा नहीं हुई, जिसकी चर्चा गली-गली नुक्कड़ नुक्कड़ होने लगी हो. सत्ता से जुड़े नेता इस बजट को प्रगतिशील और भविष्य के भारत का बजट बता रहे हैं, तो विपक्ष इसे गरीब विरोधी बता रहा है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस बजट में फिर भी कुछ बड़ी बातें है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए. देखें
Holding the record of delivering the longest budget speech, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman made Union Budget 2022-23 presentation her shortest of the four she tabled in the Lok Sabha. Here's a look at key announcements made by Sitharaman in Union Budget 2022-23.