कभी सोचा है आपने सुपरहीरो कौन होते हैं? वो किसी दूसरी दुनिया से नहीं आते. वो हमारे बीच से ही आते हैं. अपने कर्मों से बड़े बड़े करिश्मे करते हैं. एक महीने पहले जो टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी. आज चौथे टेस्ट में उसी टीम ने सबसे बड़े स्कोर का पीछा करते हुए एक ऐतिहासिक जीत अपने नाम कर ली. आज इस जीत की वजह से क्रिकेट की दुनिया में भारत का तिरंगा शान से लहरा रहा है. भारत में सूर्योदय रोज सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश में होता है. आज विवादों का सूर्य भी वहीं से उगा. एक बार फिर भारत में चीन की घुसपैठ के दावे हो रहे हैं. कुपवाड़ा में बॉर्डर पर सीमा सड़क संगठन ने श्वेत क्रांति की है. ये चीन और पाकिस्तान का मौसम बिगाड़ने और दुश्मन के पैरों तले सड़क खिसकाने वाली रिपोर्ट है. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.