पीएम मोदी ने आज मध्यप्रदेश में किसान सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देशभर के किसानों से सीधा संवाद किया है और कृषि कानूनों को रद्द करवाने पर अड़े किसानों को कृषि कानून की विशेषताओं से अवगत करवाया है. वैसे तो पीएम मोदी कई मंचों से कृषि कानूनों की व्याख्या पहले भी कर चुके हैं लेकिन किसान आंदोलन के 23वें दिन ये पहला मौका था जब पीएम मोदी किसानों से वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिये मन की बात कर रहे थे और किसानों को मनाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने कृषि कानूनों की खूबियां गिनाने के अलावा इस कानून पर राजनीति कर रहे विपक्ष को उसके पाप भी गिनवाएं हैं. देखें खबरदार.