कांग्रेस के सांसद और वरिष्ठ नेता शशि थरूर के लाहौर थिंक फेस्टिवल में दिए गए बयान से विवाद खड़ा हो गया है. शशि थरूर ने सरकार की आलोचना की, विपक्ष का काम भी यही है. लेकिन इस विरोध में देश का मज़ाक उड़ाने वाली बातें किसी दूसरे देश के मंच पर कैसे की जा सकती हैं. और वो भी जब मंच किसी दुश्मन देश का हो. पाकिस्तान के मंच पर शशि थरूर ने यही किया. उन्होंने क्या कहा और कैसे उनके बयानों से बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोल दिया, देखें खबरदार में.