आज तमाम बुरी खबरों को पीछे छोड़ते हुए एक अच्छी खबर के विश्लेषण से शुरुआत करते हैं. DRDO पिछले कई महीनों से कोरोना की एक दवा पर काम कर रहा था. आज इस दवा के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है. इस दवा के क्लिनिकल परीक्षण में सामने आया है कि ये दवा मरीजों को तेजी से ठीक करने में मदद करती है. इसके अलावा इस दवा से मरीज की ऑक्सीजन पर निर्भरता भी कम होती है. यानि एक पंथ दो काज. इस दवा के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए DRDO के वैज्ञानिक अनंत नारायण भट्ट ने आज तक के साथ बातचीत की, जिसमें DRDO की दवा और ITBP के अनलिमिटिड ऑक्सीजन प्लांट वाला इनोवेशन है. देखें खबरदार, चित्रा त्रिपाठी के साथ.
The DCGI has approved the emergency use of the drug 2-deoxy-D-glucose as an adjunct therapy in moderate to severe Covid-19 patients. The INMAS, a lab of DRDO, has developed this drug, in collaboration with Dr Reddy's Laboratories, Hyderabad. In this special episode of Khabardar, we prepared a detailed analysis report on this anti-Covid drug and ITBP's unlimited oxygen-producing plant. Watch the full episode.