देश कोरोना की नई लहर की चपेट में है और ऐसे हालात बन गए हैं, जिसमें महाराष्ट्र जैसे राज्यों में लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई. महाराष्ट्र हो, दिल्ली हो या यूपी हो. नए केस के रोज रिकॉर्ड बन रहे हैं. जगह जगह पाबंदियां लगाई जा रही हैं और सभी परेशान हैं कि कोरोना की इस नई लहर से कैसे निपटा जाए और कैसे संक्रमण की चेन को तोड़ा जाए. यूपी में कोरोना की दूसरी लहर के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्या नया एक्शन प्लान बनाया है. आज मुख्यमंत्री योगी से हमारी सहयोगी श्वेता सिंह ने खास बातचीत की है. देखें खास कार्यक्रम, खबरदार, सईद अंसारी के साथ.
India on Friday added the most cases of Covid-19 than any other country, surpassed, on average, the number of new infections in the United States, and was set to overtake Brazil over the weekend to become the country with the worst outbreak in the world amid a raging second national wave that led to 92,961 new infections on Saturday, the highest since September 17. In the Aajtak's special program CM Sammelan, Chief Ministers of different states talked about their strategies to fight against the pandemic. So the question is where does India stand on Covid Crisis. Watch this episode of Khabardar.