कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है और लोग इस खतरे का सामना करने के बजाय बेफिक्र हो गए हैं. 1 अप्रैल को देश में छह महीने बाद पहली बार 81 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज हुए. और 469 लोगों की जान चली गई. इससे पहले 1 अक्टूबर को एक दिन में 81 हजार 484 केस आए थे. कोरोना की दूसरी लहर इतनी तेज है कि एक बार फिर भारत ने अमेरिका को पछाड़ दिया है और हर रोज आने वाले औसत मामलों के आधार पर अब भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश हो गया है. देखें वीडियो.