केंद्रीय सतर्कता आयोग ने अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के रेनोवेशन मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री रहते अपने बंगले का रेनोवेशन कराया और उस पर 33.66 करोड़ रुपये खर्च किए. आरोपों के मुताबिक रेनोवेशन पर शुरुआती खर्च 7.91 करोड़ का था, लेकिन केजरीवाल ने 33 करोड़ से ज्यादा खर्च कर 'शीशमहल' बनवाया. सीवीसी की जांच से केजरीवाल पर कानूनी संकट बढ़ सकता है.