साइक्लोन निवार देश का सबसे बड़ा चैलेंज है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में खतरा है. करीब एक लाख लोगों को इन इलाकों से हटाया गया है. एनडीआरएफ की 50 टीमें ग्राउंड पर मौजूद हैं. राज्यों की टीमें भी लगातार तैयारी कर रही हैं. भारतीय नौसेना भी तैयार है. चेन्नई में भी बड़ा अलर्ट है. सभी बड़ी सड़कें बंद कर दी गई है. चेन्नई एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. ये सब तैयारी इसलिए क्योंकि निवार तूफान ताकतवर है. पहले अनुमान था कि आज शाह छह बजे से रात 11 बजे के बीच ये तूफान टकरा सकता है. पुडुचेरी और तमिलनाडु की तरफ बढ़ने की इसकी स्पीड कम हुई. ये अब रात को 2 से 3 बजे के बीच पुडुचेरी और महाबलीपुरम के बीच के इलाके में टकरा सकता है. देखें खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.