सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड के ड्रग्स गैंग के खिलाफ एनसीबी की ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. इस वक्त बॉलीवुड के ड्रग्स गैंग और बड़े फिल्मी सितारों की शामत आई हुई है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने समन भेज दिए हैं. पूछताछ की डेट फिक्स हो गई है. ड्रग लीला करने वाले सारे सितारों का नंबर लग गया है. दीपिका पादुकोण से 25 सितंबर को पूछताछ होगी. श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से 26 सितंबर को पूछताछ होगी. रकुल प्रीत और सिमोन खंबाटा से कल पूछताछ होगी. दीपिका पादुकोण गोवा में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. अब फिल्म की शूटिंग में उनका मन नहीं लग रहा होगा. इस वक्त दीपिका के दिमाग अपनी फिल्म के डायलॉग नहीं वो सवाल घूम रहे होंगे जो एनसीबी उनसे पूछने वाली है. आज हम आपको बताएंगे कि अब तक दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के खिलाफ क्या सबूत मिले हैं और इन सबूतों के आधार पर आगे क्या हो सकता है? देखिए खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.