आज पूरे देश के दिमाग में एक ही बात बार बार चुभ रही है और वो ये कि दिल्ली को हिंसा की इस हद तक किसने पहुंचाया. दिल्ली में हुई हिंसा का ज़िम्मेदार कौन है? वो कौन से लोग हैं जिन्होंने आम लोगों के घरों में ही नहीं. मन में भी आग लगा दी. दिल्ली पुलिस, केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को जागने में इतनी देर क्यों लग गई? आज दिल्ली लहुलुहान है. हिंसा के ज़ख्मों को सह रही है और इन जख्मों पर सियासत का नमक पड़ना भी अब शुरू हो गया है. देखें वीडियो.