आजतक-Axis My India एग्जिट पोल के नतीजे देश के सामने हैं, जिसमें कांग्रेस ना तीन में है और ना तेरह में. आज खबरदार में विश्लेषण का फोकस आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर रहेगा. आजतक-Axis My India एग्जिट पोल के नतीजे अगर 11 फरवरी को आने वाले फाइनल आंकड़ों से मैच हो जाते हैं तो ये माना जाएगा कि दिल्ली ने कह दिया है कि लगे रहो केजरीवाल.