दिल्ली पुलिस ने आज दिल्ली दंगों से जुड़े तीन मामलों में आरोपी ताहिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन अपनी गिरफ्तारी से पहले ताहिर हुसैन ने आजतक को इंटरव्यू देकर अपनी बेगुनाही के दावे पेश किए. दरअसल आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में ताहिर हुसैन की अग्रिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई होनी थी. 26 फरवरी को चांदबाग इलाके में आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की लाश मिलने के बाद ताहिर को इस हत्या में आरोपी बनाया गया था, ताहिर तभी से फरार था. फरारी के दौरान ही ताहिर हुसैन ने बुधवार को कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी डाली थी. देखें कैसे पकड़ा गया ताहिर हुसैन.