इस बार 18वीं लोकसभा में सहमति की सियासत की जगह टकराव की राजनीति जमकर होने वाली है. जहां स्पीकर के चुनाव को लेकर भी एक राय नहीं बन पाई. नतीजा अब एनडीए की तरफ से ओम बिरला और विपक्ष की तरफ से के सुरेश ने स्पीकर के चुनाव में पर्चा भर दिया है. कल सुबह ग्यारह बजे स्पीकर का चुनाव होगा. लेकिन सवाल यह कि आखिर बात बिगड़ी कहां?