आज नगरोटा एनकाउंटर के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हाई लेवल मीटिंग हुई है. इस मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर अजीत डोभाल के साथ सभी खुफिया एजेंसियों के अफसर मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक सरकार का मानना है कि नगरोटा में मारे गए आतंकवादी 26/11 मुंबई टेरर अटैक की बरसी पर आतंकी हमले की फिराक में थे. खुफिया रिपोर्ट्स इशारा करती हैं कि जम्मू-कश्मीर में DDC चुनाव से पहले आतंकियों की पुलवामा जैसा हमला दोहराने की साजिश थी.