किसान नेताओं ने सरकार के साथ बातचीत के लिए 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे का वक्त तय किया है. साथ में शर्त भी रख दी है कि अगर बातचीत के बाद भी सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिये तो 30 दिसंबर को सिंघु बॉर्डर से किसान, ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. किसानों के आंदोलन के भविष्य पर बात करना जरूरी है. पीएम मोदी के लोकतंत्र वाले लेसन का भी रिवीजन करेंगे जो उन्होंने कांग्रेस को पढ़ाया है. हम आपको पीएम मोदी की जुबानी. कश्मीर के DDC चुनाव नतीजों का सार भी समझाएंगे. आजतक की टीम अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में LaC की एक फॉरवर्ड पोस्ट पर भी पहुंची. जहां ITBP के हिमवीरों के साथ आजतक ने 24 घंटे बिताए हैं. चीन बॉर्डर के हालात पर ज्ञान तो आपने खूब सुना होगा, वहां के हालातों की ग्राउंड रिपोर्ट हम आपको दिखाएंगे. देखें खबरदार, चित्रा त्रिपाठी के साथ.