अमेरिका का वो दृष्टि दोष जिसकी वजह से अमेरिका की नजरें 13 हजार किलोमीटर दूर भारत में होने वाले मानवाधिकार के मुद्दों पर आकर तो अटक जाती हैं लेकिन अमेरिका में होने वाली मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाओं को नहीं देख पातीं हैं. अमेरिका की इस Eyesight Problem का भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने आज सफल ऑपरेशन कर दिया है. दरअसल अमेरिका की ये बीमारी तब पकड़ में आई थी जब हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा था कि भारत में मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाओं पर अमेरिका की नजर है. ब्लिंकेन के इस ज्ञान पर एस. जयशंकर ने अमेरिका को याद दिलाया है कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते. देखें खबरदार.