खबरदार में देखिए उन बड़े सवालों का विश्लेषण जो आतंकी हाफिज सईद को रिहा करने वाले बेशर्म पाकिस्तान से निपटने के तरीके को लेकर खड़े हुए हैं. हाफिज सईद को रिहा करने वाला असली गुनहगार वो अमेरिका है जिसने पाकिस्तान को कहीं न कहीं ऐसी रियायत दी कि वो आतंकी को छोड़ने की हिम्मत दिखा रहा है. एक आतंकी देश से हम उम्मीद ही क्या कर सकते हैं, लेकिन सवाल यह है कि अमेरिका ने हाफिज सईद को रिहा कैसे होने दिया. सवाल हमें खुद से भी पूछना है कि क्या हम हाफिज सईद से सिर्फ बातों के दम पर निपटेंगे...