हाथरस मामले में नये नये खुलासे हो रहे हैं. कई साज़िशों के ब्लूप्रिंट बाहर आ रहे हैं. आज हम हाथरस का होश उड़ाने वाला सच आपको दिखाएंगे. आज आपके सामने 100 करोड़ रुपये में हाथरस में अशांति की बोली लगाने वालों का कच्चा चिठ्ठा खुलेगा. PFI के दंगाइयों की टोली किस तरह विदेशी फंडिंग से यूपी को जलाने की साज़िश कर रही थी? दंगों में निर्मल आनंद ढूंढने वाले और हिंसा में रस लेने वाले लोग कौन हैं? पूरा सिस्टम इसका पता लगाने में जुटा हुआ है. पहले दिल्ली के दंगे फिर बैंगलुरू में हुआ बवाल और अब हाथरस में साजिश. बार-बार पीएफआई का नाम सामने आ रहा है? इसलिए आज पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की हाथरस वाली चाल को समझना जरूरी है. हम आपको हाथरस से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट भी दिखाएंगे और इस केस में कॉल रिकॉर्ड डीटेल सामने आने के बाद उठे सवालों का विश्लेषण भी करेंगे. देखिए खबरदार, रोहित सरदाना के साथ.