दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए कोचिंग हादसे पर दिल्ली हाईकोर्ट ने आज MCD को खूब फटकारा. कोर्ट ने साफ-साफ कहा कि इस मामले में किसी MCD अधिकारी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है? कोर्ट ने तो यहां तक कह दिया कि MCD में किसी अधिकारी की नौकरी जाते तक नहीं देखा. कोर्ट इस मामले में MCD कमिश्नर, डीसीपी, जांच अधिकारी को तलब किया है.