क्या गुपकार गठबंधन से कांग्रेस ने मजबूरी में इनकार किया? क्या अमित शाह के तीखे हमलों से कांग्रेस बैकफुट पर आई, जिसमें गुपकार अलायंस से कोई वास्ता ना होने की सफाई दी गई. कांग्रेस में गुपकार अलायंस से रिश्तों को लेकर इतना भ्रम क्यों हैं? क्यों दिल्ली के नेता अलग बात करते हैं और जम्मू कश्मीर के स्थानीय नेता अलग बात करते हैं. इससे कांग्रेस पर सवाल उठे हैं, क्योंकि इसी को लेकर बीजेपी ने लगातार दूसरे दिन कांग्रेस पर हमले किए. बीजेपी का कहना है कि देशविरोधी बातें करने वाले गुपकार गठबंधन पर अपने रुख को कांग्रेस साफ करे. कांग्रेस सफाई तो दे चुकी है, लेकिन गुपकार अब कांग्रेस के लिए बुखार बन गया है. आखिर इसकी वजह क्या है, देखिए खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.