पटना में आस्था की डुबकी लगाने गए लोग आखिर क्यों मौत का शिकार हो गए. रविवार को पूरे दिन जांच अभियान चलता रहा लेकिन सवाल ये कि आखिर इतना पड़ा हादसा हो कैसे गया. वजह जानने पर बड़ी लापरवाही का पता चलता है. नाव में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे साथ की प्रशासन की ओर से भी पहले से कोई इंतजाम नहीं किए गए थे.
शनिवरा को पटना के सबलपुर गंगा दियारा में मकर संक्रांति के अवसर पर नाव पलटने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. यहां पतंगबाजी में उत्सव में शामिल होकर NDRF की नाव से वापस लौट रहे लोगों के साथ ये हादसा हुआ. कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. राहत और बचाव में NDRF की 3 टीमें और SDRF की टीमें लगाई गई थीं.