भारत और चीन के बीच तनाव एक नये शिखर पर पहुंच गया है. इस समय लद्दाख में दोनों देशों के टैंक आमने सामने हैं. आज हुई बातचीत से कोई हल नहीं निकला है. सवाल ये है कि मोदी और जिनपिंग के मन में क्या है? क्या इन हालात में युद्ध के संकेत हैं? इन प्रश्नों के उत्तर हमें ढूंढने होंगे. आज हम 29 अगस्त की रात वाले चाइनीज़ साजिश की इनसाइड स्टोरी भी आपको बताएंगे, चीन जिस ब्लैक टॉप पोस्ट पर कब्जा करना चाहता था, वहां पर भारतीय सेना का नियंत्रण कैसे हो गया? भारत के वीरों ने जासूसी उपकरण कैसे तोड़े? विकास रेजिमेंट ने कैसे चीन को दी विनाश की डोज. और ये विकास रेजिमेंट इतनी स्पेशल क्यों है? इस रिपोर्ट में आपको कई EXCLUSIVE जानकारियां मिलेंगी. देखिए खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.