आज राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सुकना युद्ध स्मारक में शस्त्र पूजा करने के बाद चीन को एक बार फिर साफ शब्दों में समझा दिया है कि बॉर्डर पर शांति कायम करने की जिम्मेदारी उसकी है. भारतीय सेना अपनी एक इंच जमीन पर भी किसी का कब्जा नहीं होने देगी. राजनाथ सिंह के इस संदेश में चीन के लिए छिपी चेतावनी का आज हम विश्लेषण करेंगे. इसके बाद हम पाकिस्तान की बात करेंगे, जिसे आतंकी फंडिंग पर नजर रखने वाली संस्था FATF ने चार महीने की मोहलत और दे दी है. FATF की ब्लैक लिस्ट में जाने से पाकिस्तान एक बार फिर बच गया है. लेकिन उसकी बेशर्मी की हद देखिये कि ग्रे लिस्ट में बने रहने को अपनी कामयाबी बता रहा है. पाकिस्तान की इसी बेशर्मी की पोल आज हम खोलेंगे. इसके अलावा हम आपको इमरान खान के खिलाफ विपक्ष के शक्ति प्रदर्शन का पार्ट-थ्री दिखाएंगे. देखिए खबरदार, सईद अंसारी के साथ.