खबरदार में आज राजनैतिक खबरों से हटके सबसे पहले हम देश की सैन्य ताकत को बढ़ाने वाली उस बड़ी ख़बर का विश्लेषण करेंगे जिस खबर का इंतज़ार तब से हो रहा था जब से सुखोई-30 लड़ाकू विमान के साथ ब्रह्मोस मिसाइल का सफल टेस्ट किया गया था. ये 2017 की बात है. इसके तीन साल में ही ब्रह्मोस मिसाइल से लैस सुखोई-30 लड़ाकू विमानों को तैनात कर दिया गया है और वो भी दक्षिण भारत में पहली बार जहां से हिंद महासागर में भारत अपने हर दुश्मन को अब मुंहतोड़ जवाब देगा. देखें वीडियो.