पूर्वी लद्दाख में चीन के रवैये को देखते हुए भारत की सेना और वायुसेना LAC पर कोऑर्डिनेशन रखने का अभ्यास कर रही हैं. लद्दाख की मुश्किल भौगोलिक परिस्थितियों में दोनों सेनाओं की शक्ति का एक साथ आना, चीन पर बहुत भारी पड़ सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि चीन के अहंकार की दीवार को हिंद की सेना कैसे गिराएगी. हम भारत के सैन्यबलों की तैयारियों की तस्वीरें नहीं दिखाएंगे, लेकिन आज भारत और चीन की शक्ति का तुलनात्मक विश्लेषण जरूर करेंगे. ये खबर आपको जोश से भर देगी.