गलवान में जिस जगह पर भारत और चीन के बीच खूनी झड़प हुई थी. वहां से चीनी सेना करीब 1 किलोमीटर पीछे हटी है. चीनी सैनिकों के साथ चीनी सेना की गाड़ियां भी पीछे गई हैं. ये खबर आपको सुनने में अच्छी लग रही होग, लेकिन चीन कभी सीधी चाल नहीं चलता. इसलिए भारत अभी समझने की कोशिश कर रहा है कि गलवान में चीनियों का 1 किलोमीटर पीछे जाना उनकी कोई नई चाल है या भारत और चीन की बातचीत का असर है? हम आपको लद्दाख से इस खबर की पूरी पिक्चर दिखाएंगे.