क्या धर्मनिरपेक्षता एक दिखावा है? इस खबर को समझने के लिए प्रेमचंद ने क्या लिखा था, याद करिए... बिगाड़ के डर से क्या ईमान की बात नहीं करोगे? ये लाइन इसलिए याद करा रहे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश के बरेली में मुहर्रम के जुलूस में विवाद हुआ. एक पक्ष की भीड़ ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. देखें 'खबरदार'.