शुक्रवार को देश की दो सबसे बड़ी हस्तियां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर में मौजूद होना और उसी दिन सांप्रदायिक दंगे भड़क जाना. क्या ये महज एक संयोग है या फिर सोची-समझी साजिश के तहत किया गया प्रयोग? ये समझने के लिए आपको कानपुर में भड़के दंगे की क्रोनोलॉजी समझनी पड़ेगी. दंगे की प्लानिंग से लेकर दंगे होने तक की पूरी इनसाइड स्टोरी जाननी पड़ेगी. शुभांकर मिश्रा के साथ देखें खबरदार का ये एपिसोड.
Kanpur Violence: Is the Kanpur violence just a coincidence or was it an experiment done under a well-planned conspiracy? To understand this, you have to understand the chronology of the riots that broke out in Kanpur on the very same day when PM Modi & President Kovind were in Kanpur. Watch this episode of Khabardar with Shubhankar Mishra.