टीवी एक्ट्रेस अमरीन की हत्या का मकसद बदलते कश्मीर के माहौल में डर का जहर घोलना है. यही वजह है कि कश्मीर में आतंकी वारदात का ट्रेंड अब बदल गया है. अब यहां पर बड़े हमले नहीं हो रहे हैं, बल्कि चुनिंदा लोगों की टारगेट किलिंग हो रही है और इन हमलों में शामिल आतंकी भी किसी बड़े संगठन के आतंकी नहीं, बल्कि हाइब्रिड आतंकी हैं. पिछले कुछ समय से कश्मीर में टारगेट किलिंग तेजी से बढ़ी है. आतंकियों की टारगेट किलिंग की रेंज में कश्मीर पंडित और बाहर से काम करने आए लोग भी हैं. जैसे 12 मई को बडगाम में रेवेन्यू डिपार्टमेंट में काम करने वाले कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट को आतंकियों ने नाम पूछकर गोली मार दी थी. इस पर देखें खबरदार.