डूबते को तिनके का सहारा. कुछ ऐसा ही सहारा मिल गया है डूबते हुए येस बैंक को और ये सहारा बना है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया. जिसको लेकर अब लगभग साफ हो चुका है कि एसबीआई ही अब येस बैंक के 49 फीसदी शेयर खरीदकर उसका संकटमोचक बनेगा. आज एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने येस बैंक को बचाने के लिए एक रेजोल्यूशन प्लान लेकर आए, जिसके मुताबिक येस बैंक को संकट से उबारने के लिए करीब 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश करना होगा. शुरुआती दौर में एसबीआई का येस बैंक में 2,450 करोड़ रुपये निवेश करने का प्लान है. इस प्लान का ऐलान करते हुए एसबीआई चेयरमैन ने एक बार फिर येस बैंक के खाताधारकों को दिलासा दिया है कि उनके पैसे को कोई खतरा नहीं है. वहीं ईडी ने भी येस बैंक को डुबोने में मुख्य भूमिका निभाने वाले पूर्व सीइओ राणा कपूर पर भी कानूनी शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. दिनभर की अन्य खबरों के लिए देखें खबरदार.