पिछले एक हफ्ते के अंदर कर्नाटक और गोवा में जो हुआ वह कांग्रेस की मौजूदा राजनैतिक हालत को बयां कर रहे हैं. आज के हालत ये बता रहे हैं कि जब कोई पार्टी नेतृत्वहीन हो जाती है तो किस तरह से बाकी के नेता अपनी मर्ज़ी चलाने लगते हैं. किसी को राजनैतिक भविष्य नहीं दिखता और एक तरह से पूरी पार्टी में भगदड़ मचने लगती है. ऐसी ही भगदड़ पहले कर्नाटक में देखी गई, जहां गठबंधन की सरकार खतरे में है और अब गोवा में देखी गई, जहां दो साल पहले विधानसभा चुनाव में नंबर-एक पार्टी कांग्रेस के अब 17 में से सिर्फ 5 विधायक ही रह गए. खबरदार में देखिए पूरा विश्लेषण.
The political crisis going on in Karnataka and Goa from last week, is showing the present situation of Congress Party. It can be clearly noticed that when a party losses its leadership, how all leaders do what they wanted to do. Every other MLA of congress is leaving the party. The current situation of Karnataka and Goa is a clear example of it. After crisis in Karnataka, 10 rebel Goa Congress MLAs joined BJP today.