4 साल से हार पर हार के बाद भी कांग्रेस को कुछ याद हो ना हो, लेकिन एक शब्द ज़रूर आज भी चिपका हुआ है. वो शब्द है चायवाला. गुजरात चुनाव के बीच चायवाला शब्द की वापसी हुई है. जब कांग्रेस के युवा संगठन से जुड़ी ऑनलाइन मैगजीन ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मज़ाक उसी तरह से उड़ाया. जिस तरह से 2014 के चुनाव से पहले कांग्रेस के नेता मोदी को चायवाला कहके हल्के में लेते थे, लेकिन ऐसा कहकर कांग्रेस खुद राजनैतिक तौर पर हल्की हो गई. आज भी कांग्रेस ने कुछ ऐसा ही किया है, जिसे गुजरात चुनाव के बीच कुल्हाड़ी पर पैर मारने के जैसा कहा जाएगा. देखें विवाद पर पूरी रिपोर्ट...