मोहम्मद अली जिन्ना पर देश में तलवारें खिंच गई हैं. जिन्ना की फोटो हटाने की मांग के बीच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र जिन्ना की फोटो को छात्रसंघ भवन से ना हटाने पर आमादा हो गए हैं. आज एएमयू के छात्रों ने विश्वविद्यालय के गेट पर धरना-प्रदर्शन किया. इन छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन का समर्थन मिल रहा है. यूं तो एएमयू के छात्र और वहां का प्रशासन ये दलील दे रहा है कि वे जिन्ना को महान नहीं मानते लेकिन उसी सांस में विश्वविद्यालय के इतिहास का हवाला देकर जिन्ना के समर्थक भी बने नजर आते हैं. यही नहीं एएमयू के छात्रों के समर्थन में आज दिल्ली में जेएनयू और जामिया विश्वविद्यालय के छात्र भी प्रदर्शन करते दिखे.