देश के दो बड़े राज्य बंगाल और बिहार...राजनीति के दो बड़े और अनुभवी चेहरे- नीतीश कुमार और ममता बनर्जी, जिनकी राजनीति की एक बड़ी पहचान ये भी है कि ये अच्छे प्रशासक हैं, लेकिन पिछले चार दिन से बंगाल और बिहार में जिस तरह के जगहों पर हिंसा हुई है. उससे बड़े सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि ऐसा दिख रहा है कि नीतीश कुमार लाचार हैं, तो ममता बनर्जी साल 2019 का मोर्चा बनाने में व्यस्त हैं. सवाल तो ये है कि राजनैतिक मोर्चाबंदी तो चलती रहेगी, लेकिन दंगों की मोर्चाबंदी कौन करेगा? श्वेता सिंह के साथ देखिए खबरदार.......