'खबरदार' में बात इस्लामिक धर्म गुरू जाकिर नाइक की, जिनसे ढाका हमले के वो आतंकवादी कट्टरपंथ की खुराक लेते रहे हैं और जिन्होंने ढाका में 21 लोगों को कुरान की आयतें सुना नहीं पाने पर चुन-चुन कर मारा था. मुंबई के रहने वाले नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन और भाषणों की जांच NIA और IB ने शुरू कर दी है.
khabardaar episode of 6th july 2016 on islamic preacher zakir naik