8 नवंबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया कि 9 नवंबर से 500 और हजार के पुराने नोट नहीं चलेंगे. इसके बाद शुरू हुए हंगामे के बीच पीएम ने देशवासियों से 50 दिन का वक्त मांगा. अब नोटबंदी को दो महीने हो चुके हैं. 'खबरदार' में देखिए देश में कैश की स्थिति का रियल्टी चेक.
khabardaar episode of 8th jan 2017 on two months of demonetisation cash in atms